21 OCT
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी बीते कई सालों से फिल्मी चकाचौंध से दूर परिवार संग जिंदगी गुजार रही हैं. आखिरी बार उन्हें 2013 में कन्नड़ फिल्म Varadhanayaka में देखा गया था.
Credit: Credit name
लेकिन समीरा एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, उन्होंने टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी के पॉडकास्ट में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं.
समीरा ने 2014 में अक्षय वर्दे से शादी रचाई थी. शादी के बाद एक्ट्रेस दो बच्चों की मां बनीं. समीरा ने बताया कि 37 साल की उम्र में उन्होंने पहले बेटे को जन्म दिया था. उनकी पहली प्रेग्नेंसी काफी मुश्किल रही थी.
इसके बाद 41 की उम्र में उनके घर नन्ही परी आई. समीरा ने बताया कि 40 की उम्र में वो दूसरी बार नेचुरली प्रेग्नेंट हुई थीं. फिर 41 की उम्र में उन्होंने अपनी दूसरी बेटी को जन्म दिया था.
सेकंड प्रेग्नेंसी पर बात करते हुए समीरा ने कहा कि उम्र 40 पार होने पर कई लोगों ने उन्हें बच्चा प्लान करने से मना किया था, क्योंकि उनकी पहली प्रेग्नेंसी काफी मुश्किल थी.
समीरा ने कहा कि पहली प्रेग्नेंसी के बाद उनके पति भी काफी डरे हुए थे. डॉक्टर ने भी उन्हें प्रेग्नेंसी के लिए मना किया था.
मगर समीरा को यकीन था कि उनके घर बेटी आएगी. समीरा ने अपने दिल की सुनी और वो 40 की उम्र में नेचुरली प्रेग्नेंट हो गईं. खास बात ये थी कि दूसरी बार उनकी प्रेग्नेंसी में कोई भी दिक्कत नहीं हुई.
समीरा ने कहा कि मां बनने को लेकर वो बहुत ज्यादा पॉजिटिव थीं. उन्होंने बेबी मेनिफेस्ट किया था. पॉजिटिव रहने की वजह से सब कुछ पॉजिटिव रहा. दूसरी बारी में उन्होंने बेबी के लिए नैनी भी नहीं रखी थी.