किस्मत में लिखी थीं पत्नी नीलम, एकता कपूर बनीं क्यूपिड, एक्टर बोले- पैसे खिलाए होंगे...

29 JULY

Credit: Instagram

एक्टर समीर सोनी फिल्म और टीवी का जाना माना चेहरा हैं, वहीं उनकी पत्नी नीलम कोठारी 90s का फेमस चेहरा रही हैं. फिलहाल वो फैब्यूलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स शो में दिखती हैं. 

समीर की लव स्टोरी

कपल जितने स्वीट साथ में दिखते हैं उनकी लव स्टोरी उतनी ही फिल्मी है. इन्हें मिलाने में क्यूपिड का काम एकता कपूर ने किया था. 

समीर ने उज्जवल त्रिवेदी से बातचीत में बताया कि उनकी नीलम से पहली मुलाकात एकता कपूर की पार्टी में हुई थी, तब नीलम बड़ी एक्ट्रेस हुआ करती थीं. एकता ने हमें इंट्रोड्यूस कराया.

इसके बाद एक जानकार टैरो रीडर ने उन्हें बताया कि जो मेरी जिंदगी में आएगी उसका नाम N से शुरू होगा. समीर बोले- मुझे नहीं पता कि नीलम ने उसे पैसे खिलाए थे या नहीं. 

लेकिन वो भविष्यवाणी सुनकर मेरे मन में नीलम का ही ख्याल आया. दोस्त कहते थे वो तुम्हारी लीग से बाहर है, इतनी सुंदर एक्ट्रेस है. फिर हम एकता की दीवाली पार्टी में मिले.

मैंने तब नीलम की तारीफ की और कहा मैं आपको कॉल करूंगा, और चला गया. मेरे पास उसका नंबर भी नहीं था. एक साल बीत गया हमारी बात नहीं हुई. 

ऐसे करते तीन साल बीत गए, फिर सोचा मैं बात क्यों नहीं कर रहा आखिर, तो मैंने कॉल कर दिया उसने नहीं उठाया, रात के 3 बज रहे थे. 

अगली सुबह मेरा ईगो जाग गया और मैंने मैसेज किया क्या आप मिस्ड कॉल मिलने पर वापस कॉलबैक नहीं करती हैं? नीलम ने कहा मुझे कैसे पता होगा आपका कॉल है?

समीर ने आगे बताया कि हम दोनों क्लियर थे कि अगर हम साथ आए तो शादी करेंगे, हम एक दूसरे को देखते ही ऐसे थे. कपल ने 2011 में शादी रचाई थी.