1 NOV
Credit: Instagram
समीर सोनी और नीलम कोठारी इंडस्ट्री के एडोरेबल कपल हैं. उनकी जोड़ी फैंस को रिलेशनशिप गोल्स देती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं एक वक्त समीर को किसी दूसरी एक्ट्रेस संग रोमांस फरमाते देख नीलम को उनपर शक होने लगा था.
चैनल GPlus संग बातचीत में एक्टर ने बताया कैसे एक वेब शो के लिए उन्होंने नीलम से परमिशन मांगी थी, क्योंकि कैरेक्टर में फीमेल को-स्टार को उन्हें कई दफा kiss करना था.
वो कहते हैं- मेकर्स ने स्क्रिप्ट भेजी, हर सीन में लिखा था- लड़का लड़की को kiss करता है. 1-2 बार ठीक है लेकिन हर एपिसोड में kiss सीन था.
मैंने घर आकर नीलम को स्क्रिप्ट दी. बताया कि अगर वो कंफर्टेबल नहीं हैं तो वो शो करने से मना कर देंगे. ऐसा नहीं है भविष्य में दूसरा काम नहीं मिलेगा.
नीलम ने बड़ा दिल दिखाते हुए कहा कि मैं ये शो कर लूं. ये मेरे करियर के लिए अच्छा है. वो इतना करेंगी कि उनका ये शो नहीं देखेंगी.
लेकिन कुछ ही दिनों बाद नीलम का रुख बदल गया. उनकी एक दोस्त ने ये शो देखा और नीलम को भड़काया कि कैसे वो मुझे ऐसे सीन्स की परमिशन दे सकती हैं.
मैं शूट खत्म कर घर आया तब नीलम ने पूछा- इंटीमेट सीन्स कैसे रहे? कितनी बार ये शूट हुए? मैं ये सब बातें सुनकर हैरान था.
मैंने नीलम से कहा- मैंने वो किया जो डायरेक्टर ने कहा. गनीमत है कि वो महिला है. मुझे लगा कुछ तो सही नहीं हो रहा जो नीलम ऐसे सवाल पूछ रही.
इस सबके पीछे की वजह नीलम की दोस्त थी. मैंने पत्नी को बताया कि तुमने ही स्क्रिप्ट को हां कहा था. अब मैं प्रोड्यूसर को मना नहीं कर सकता.