samriddhi shukla 1

हैवी जूलरी-भारी लहंगा, गर्मी में शूट करना एक्ट्रेस को पड़ा भारी, छूटे पसीने

AT SVG latest 1

25 अप्रैल 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

samriddhi shukla 10

एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला पॉपुलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा पोद्दार का रोल निभाती हैं. समृद्धि ने बताया है कि शो पर उनका फेवरेट मोमेंट क्या था और इसका शूट कितना चैलेंजिंग था. 

समृद्धि शुक्ला का फेवरेट मोमेंट

samriddhi shukla 7

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के फैन्स उनकी स्क्रीन प्रेजेंस और परफॉरमेंस बहुत पसंद करते हैं. शो में अभिरा और अरमान का रोमांटिक ट्रैक फैन्स को बहुत पसंद है. 

samriddhi shukla 4

अब समृद्धि ने बताया है कि इस पॉपुलर टीवी शो में उन्हें अपना कौन सा मोमेंट सबसे बेहतरीन लगता है. उन्होंने ये भी बताया कि इस सीक्वेंस को शूट करना कितना चैलेंजिंग था. 

samriddhi shukla 9

इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार, समृद्धि ने मीडिया के साथ बातचीत में इस सीक्वेंस की बात की. कुछ समय पहले ही उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में गणगौर फेस्टिवल का सीक्वेंस शूट किया है. 

samriddhi shukla 3

समृद्धि ने बताया कि इस सीक्वेंस के लिए उन्हें एक ट्रेडिशनल राजस्थानी बहू की तरह तैयार होना था. इसके लिए उन्होंने बहुत भारी आउटफिट पहना थी और इसके साथ हेवी जूलरी भी कैरी की थी. 

samriddhi shukla 2

इस सीक्वेंस का सबसे मुश्किल हिस्सा ये था कि इसे आउटडोर शूट किया जाना था और बाहर भयानक गर्मी थी. समृद्धि ने बताया कि टीम का जोर था कि इसे ऑथेंटिक तरीके से दिखाया जाना चाहिए. 

samriddhi shukla 5

समृद्धि ने कहा, 'इस भारी आउटफिट और जूलरी में शूट करना बहुत मुश्किल है. लेकिन ये फेस्टिवल सीन की डिमांड थी और हम यहां यकीनन सबको इम्प्रेस करने ही आए हैं.' 

samriddhi shukla 11

समृद्धि ने इस मुश्किल आउटडोर शूट के लिए शो की प्रोडक्शन टीम की भी तारीफ की. उन्होंने ऑथेंटिक तरीके से गणगौर फेस्टिवल दिखाने के लिए क्रू के डेडिकेशन को सराहा. 

samriddhi shukla 8

समृद्धि ने 2022 में टीवी शो 'सावी की सवारी' से अपना करियर शुरू किया था. 2023 से वो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में चौथी जेनरेशन की प्रोटेगनिस्ट अभिरा शर्मा का किरदार निभा रही हैं. 

samriddhi shukla 12

समृद्धि ने कन्नड़ फिल्म 'ताजमहल 2' में भी काम किया है. उन्हें बेहद पॉपुलर कार्टून टीवी शो 'डोरेमोन' में डोरेमोन का वॉइस ओवर करने के लिए भी जाना जाता है.