दूसरी बार मां बनकर खुश हुईं सना खान, नहीं दिखाई बेटे की झलक, अस्पताल से मिली छुट्टी

12 Jan

Credit: Sana Khan

कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस सना खान ने बेटे को जन्म दिया और दूसरी बार मां बनीं. बेबी के साथ सना घर वापस आ चुकी हैं. खुद की भरपूर देखभाल कर रही हैं.

अस्पताल से घर आईं सना खान

सोशल मीडिया पर सना ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो बता रही हैं कि अस्पताल से वो बेबी के साथ घर आ गई हैं और हरीरा पी रही हैं. 

बता दें कि सना खान ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में सभी से छिपाकर रखा था. पर जब वो तीसरे ट्रायमेस्टर में थीं तो रिवील किया था.

सना ने डिलीवरी के बारे में भी किसी को नहीं बताया. बेबी के होने के बाद फैन्स संग पोस्ट शेयर की. पूरी प्रेग्नेंसी में सना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहीं.

पर किसी को प्रेग्नेंसी के बारे में जिक्र नहीं किया. हालांकि, जब रिवील किया कि वो दूसरा बच्चा एक्स्पेक्ट कर रही हैं तो यूट्यूब पर व्लॉग डाले.

बताया के दूसरी प्रेग्नेंसी, पहली वाली से कितनी अलग रही. सना और अनस के पहले भी बेटा हुआ था जो 3 साल का है. उसका नाम तारिक है.

सना बेबी की देखभाल में बिजी चल रही हैं. सोशल मीडिया पर कम पोस्ट शेयर कर रही हैं. फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार भी सना और बेबी का ग्रैंड वेलकम हुआ होगा.