19 Sept 2024
Credit: Instagram
एक समय पर सना खान टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं. कई टीवी शोज और फिल्मों का हिस्सा रहने के बाद 2020 में उन्होंने शोबिज से तौबा कर लिया.
ग्लैमर दिखने वाली सना को हिजाब में देखना फैन्स के लिए शॉकिंग था, लेकिन धीरे-धीरे लोगों ने उन्हें उसी तौर पर अपना लिया.
टेली मसाला को दिए को दिए इंटरव्यू में सना ने बताया कि आखिर किस तरह उन्होंने अचानक इंडस्ट्री छोड़ी और अब उनकी उनकी लाइफ कितनी बदल गई है.
वो बताती हैं कि 'लॉकडाउन लगने से पहले मैंने वेब शो साइन किया था. खतरों के खिलाड़ी से करोड़ों का ऑफर था. जब कोरोना आया, तो कहीं से इनकम नहीं हो रही थी, बस खर्च हो रहा था.'
'इस दौरान मेरे मन में आया कि मुझे इस इंडस्ट्री में नहीं रहना है. मैं लोगों के सामने दिखावा नहीं कर सकती. मुझे लगा छोटे कपड़ों में तस्वीरें डालकर आज के युवाओं को गलत सीख दे रही हूं.'
'मैं इंस्टाग्राम पर शॉर्ट ड्रेसेस में फोटोज डालती थी, लेकिन अच्छा नहीं लगता था. मैंने इस्लाम अपनाने से 3-4 दिन पहले ही हिजाब पहनना शुरू कर दिया था.'
'इन्होंने (सना के पति सैयद अनस) कहा कि जबरदस्ती कुछ मत करो. अगर तुम्हारा दिल कहता है तो ही इस राह पर चलो. पर मैंने सोच लिया था कि शैतान को हावी नहीं होने दूंगी.'
'अगर उस समय मैं हिजाब ना पहनती, तो शायद फिर कभी इस पर ना सोच पाती.' सना कहती हैं कि 'हिजाब पहनकर मैं सुकून में हूं. लोग मुझसे कहते हैं कि तुम हेयरकट लेकर क्या करोगी.'
'तुम्हें तो हिजाब पहनना है. मैं कहती हूं कि भाई अपने पति को तो दिखाऊंगी ना.' उन्होंने कहा कि वो कभी ग्लैमर वर्ल्ड के लिए बनी ही नहीं थीं, इसका एहसास उन्हें बाद में हुआ.
सना ने उस वक्त इस्लाम की राह पर चलने का फैसला लिया, जब उनके पास पैसों की कमी हो रही थी. लेकिन फिर भी वो अपने फैसले से पीछे नहीं हटीं और अब सुकून भरी जिंदगी जी रही हैं.