31 MARCH
Credit: Instagram
देशभर में धूमधाम से ईद मनाई जा रही है. सना खान ने पति और दोनों बच्चों संग ईद का जश्न मनाया.
उन्होंने इंस्टा पर फैमिली संग सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं. इनमें सब खुश नजर आए.
सना ब्लू अबाया में दिखीं. वहीं उनके पति अनस में व्हाइट कुर्ता पायजामा पहना था. दोनों बच्चे भी उनके साथ दिखे.
तस्वीरों मं सना ने अपने छोटे बेटे को गोद में लिया है. उन्होंने बेटे का चेहरा छिपाया है. हालांकि बड़े बेटे का फेस रिवील किया है.
उनका बड़ा बेटा बेहद क्यूट है. वो खेलता हुआ दिखा. उसकी क्यूटनेस पर फैंस फिदा हो रहे हैं.
सना ने भी बेटे को खूब पैंपर किया. बाकी बच्चों के साथ बेटे को खेलते देख सना की खुशी का ठिकाना नहीं था.
सना ने पोस्ट के जरिए फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है. उन्होंने केक की फोटो भी शेयर की है.
सना की फैमिली फोटोज पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. वर्कफ्रंट पर सना के रमजान पॉडकास्ट काफी फेमस रहे.