5 Marc 2025
Credit: Instagram
सना खान ने शादी के बाद इंडस्ट्री को पूरी तरह से अलविदा कह दिया है. लेकिन फिर भी सना अपने कंट्रोवर्शियल बयानों की वजह से अक्सर विवादों से घिरी रहती हैं.
हाल ही में सना खान का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ को बुर्का पहनने के लिए फोर्स करती नजर आईं.
सना ने सभावना को सलवार-सूट के साथ दुपट्टा पहनने की भी हिदायत दी. सना ने संभावना से कहा- एक अच्छी सलवार कमीज नहीं है तेरे पास? एक दुपट्टा या कुछ. कोई संभावना को बुर्का पहनाओ.
संभावना को बुर्का पहनने के लिए फोर्स करने पर सना खान को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. लोग बोल रहे हैं कि सना जबरदस्ती अपना धर्म संभावा पर थोप रही हैं.
इससे पहले भी सना खान को उनके बयानों की वजह से ट्रोलिंग झेलनी पड़ी है. रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट में सना खान ने उन सभी मर्दों पर सवाल उठाए थे, जो अपनी पत्नी को शॉर्ट ड्रेस या बिकिनी पहनने देते हैं.
रुबीना के पॉडकास्ट में सना ने कहा था- कई बार मैं ऐसे मर्दों को देखती हूं तो मुझे अजीब लगता है कि तुम कैसे अपनी बीवियों को ऐसे छोटे कपड़े पहनाकर बाहर लेकर चले जाते हो? सना खान के इस कमेंट पर भी खूब विवाद हुआ था.
सना खान ने नई मदर्स के पोस्टपार्टम डिप्रेशन पर भी ऐसा कमेंट किया था, जिससे कई लोग नाराज हो गए थे. सना खान ने कहा था-जब आप अपने दिमाग को बार-बार ये कहोगे कि मुझे डिप्रेशन हो गया है, तो कहीं ना कहीं आप उस चीज को फील करोगे.
सना के इस कमेंट पर कई लोगों ने उनपर मेंटल हेल्थ कंडीशन का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया था,
मां बनने के बाद सना ने कहा था कि वो एक बड़ी फैमिली चाहती हैं. सना बोली थीं- पहले के जमाने में तो लोग 10-12 बच्चे कर लेते थे. मेरे 5-10 बच्चे होंगे तो मुझे बहुत खुशी होगी. सना के 10 बच्चे करने की बात लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी.