18 Jan
Credit: Sana Khan
एक्ट्रेस सना खान दूसरी बार मां बनी हैं. बेबी बॉय को इन्होंने जन्म दिया है. सना का एक बेटा है जो 3 साल का है. उसका नाम तारिक जमील है.
सना की डिलीवरी कुछ दिनों पहले ही हुई है. 3 दिन हॉस्पिटल में रहने के बाद एक्ट्रेस घर लौट आई हैं, जहां उनका और बेबी का ग्रैंड वेलकम हुआ.
सना ने अपने यूट्यूब व्लॉग में झलक दिखाई थी कि जब वो घर आईं तो धूमधाम से वेलकम हुआ और ढेर सारे उन्हें और बेबी को गिफ्ट्स भी मिले.
अब सना ने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि छोटी-छोटी बातों पर उनका रोना निकल रहा है. वो काफी इमोशनल हो रही हैं.
सना ने पोस्ट में लिखा- मैं मजबूत हूं, ये बात मैं जानती हूं. पर मैं छोटी-छोटी बातों पर रो रही हूं. क्योंकि ये मैं हूं. एक और पोस्ट सना ने शेयर की.
सना ने लिखा- मैं आज के समय में सिर्फ 3 चीजों पर काम कर रही हूं, वो है मेरी जिंदगी, मेरी शांति और मेरा अगला वेकेशन प्लान करना. हां, ये मैं हूं.
बता दें कि सना इंडस्ट्री को कई साल पहले अलविदा कह चुकी हैं. वो हिजाब पहनती हैं और पति के साथ कई बार उमराह भी कर चुकी हैं.