दूसरी बार मां बनीं सना खान, 'छोटे नवाब' संग हुआ ग्रैंड वेलकम, दिखाई झलक

17 Jan

Credit: Sana Khan

एक्ट्रेस सना खान ने कुछ दिनों पहले अपने दूसरे बेबी का इस दुनिया में स्वागत किया है. 'छोटे नवाब' संग से घर आ चुकी हैं. 

डिलीवरी के बाद घर आईं सना

सना ने यूट्यूब पर एक व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि 3 दिन बाद अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिली और घर आईं. 

सना और बेबी का घर पर ग्रैंड वेलकम हुआ. बहन ने लड्डू भेजे हैं. खुद की देखभाल सना कर रही हैं. खाने पर ध्यान दे रही हैं.

सना ने बताया कि डिलीवरी के बाद उनके चेहरे पर सूजन आ गई है जो थोड़े टाइम बाद चली जाएगी. अभी बॉडी को न्यूट्रियंट्स की जरूरत है, वो खुद को देंगी.

छोटे नवाब अभी सिर्फ सो रहे हैं. लंदन और दुबई से बेबी के लिए कपड़े आए हैं. वहीं, सना के लिए थोड़ा मुश्किल हो रहा है दो बच्चों को एक साथ सम्भालना.

सना ने कहा- तारिक भी अभी छोटे हैं. हालांकि, घर पर लोग हैं जो उनकी देखभाल कर सकते हैं, लेकिन पीरियड्स आए हुए हैं तो पेट दर्द है. तारिक के पीछे मैं दौड़ नहीं पा रही हूं.

"तारिक को समय देना चाहती हूं, लेकिन छोटे नवाब को अभी थोड़ी ज्यादा केयर की जरूरत है. सास ससुर, तारिक का ध्यान रख रहे हैं."