18 DEC 2024
Credit: Instagram
शोबिज की दुनिया से खुद को दूर करके सना खान अब पति और बेटे संग अपनी जिंदगी के हर पल को एन्जॉय कर रही हैं. सना ने जून 2023 में अपने पहले बेटे का वेलकम किया था. अब वो दूसरी बार मां बनने वाली हैं.
Credit: Credit name
सना इन दिनों अपने सेकंड प्रेग्नेंसी फेज को खूब एन्जॉय कर रही हैं. इसी बीच सना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसपर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है.
सना वीडियो में फैमिली बढ़ाने की बात करती नजर आईं. सना ने ज्यादा से ज्यादा बच्चों की मां बनने की ख्वाहिश जाहिर की.
सना बोलीं- मुझे खुशी होगी अगर मेरे ज्यादा बच्चे होंगे. 5 बच्चे हो, 10 बच्चे हो...पहले के जमाने में तो लोग 12-12 बच्चे कर लेते थे.
सना ने वीडियो में ये भी बताया कि उनके पति मुफ़्ती अनस सईद काफी सपोर्टिव और केयरिंग हैं. जब उनकी पहली डिलीवरी हो रही थी, तब पति अनस बेहोश होने वाले थे.
सना ने आगे पोस्टपार्टम डिप्रेशन पर भी बात की. उन्होंने कहा- जब आप अपने दिमाग को बार-बार ये कहोगे कि मुझे डिप्रेशन हो गया है, तो कहीं ना कहीं आप उस चीज को फील करोगे. आप उस चीज से बाहर निकलें. अपनी स्पिरिचुअलिटी को बढ़ाएं.
सना खान के इस वीडियो पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कोई उन्हें दूसरे बच्चे के लिए बधाई दे रहा है, तो कोई उन्हें पोस्टपार्ट्म डिप्रेशन पर सलाह देने पर ट्रोल कर रहा है.
एक यूजर ने लिखा- आप 10-12 बच्चों को नॉर्मलाइज कैसे कर सकती हैं? सना खान की बात पर आपका क्या कहना है?