'सबको बुर्का क्यों पहनाना?' सना खान पर बरसे ट्रोल्स, संभावना को दी थी ये सलाह

4 MAR 2025

Credit: Instagram

ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ हिजाब अपना चुकीं सना खान ने रमजान के दिनों में अपना पॉडकास्ट शुरू किया है. यहां उन्होंने एक्ट्रेस संभावना सेठ को भी बुलाया.

सना हुईं ट्रोल

हालांकि पॉडकास्ट शुरू होने से पहले सना ने संभावना के कपड़ों पर सवाल उठाए और कहा कि तुम्हें ठीक से दुपट्टा-सलवार लेकर आना चाहिए था. उन्होंने संभावना को बुर्का तक पहनाने की बात कह दी. 

वायरल हो रहे वीडियो में सना संभावना से ढंग के कपड़े पहनने को कहती हैं. इस पर संभावना कहती हैं- नहीं, नहीं मैं यही पहन रही हूं. ये मैंने नया पहना है.

इसके बाद जब सना कहती हैं कि कोई अच्छी सी सलवार कमीज ही पहन लेती. न दुपट्टा लिया न सलवार पहनी है. कहां है तुम्हारा दुपट्टा?

तो संभावना कहती हैं देखो आ गई ये असलियत पर. यार ये मेरे लिए ठीक है. हालांकि सना 'बुर्का लाओ... बुर्का लाओ' चिल्लाती हैं. जब संभावना कहती हैं- मैं कान के झुमके अच्छे पहन लूंगी तो अच्छी लगूंगी. 

तो जवाब में सना कहती हैं- वाह रमजान में न दुपट्टा न सलवार, कान के अच्छे पहनूंगी. ये क्या तरीका है. संभावना को बुर्का पहनाओ.

फिर संभावना अपना पायजामा दिखाते हुए कहती हैं यार मैंने इधर बहुत वजन बढ़ा लिया है, मेरे कोई कपड़े फिट नहीं आ रहे हैं. 15 किलो वजन बढ़ गया है. 

लेकिन जवाब में सना कहती हैं कि तो बता देती, अंदर कुछ प्लेन पहनती और ऊपर से कोई जैकेट पहन लेती, हम लोग जैसे पहनते हैं. जैसे किमोनो होता है, वो पहन कर बैठ जाती. 

तो संभावना बात को टालते हुए आगे कहती हैं ठीक है यार दे दे किमोनो. जो लोग प्यार करते हैं वो हमारे कपड़े नहीं देखते, सब चल जाता है. 

सना का इस तरह से संभावना पर कपड़ों के लिए दबाव डालना यूजर्स को नाराज कर रहा है. लोगों का कहना है कि ये सबको बुर्का क्यों पहनाना चाहती है? सबके ऊपर अपनी राय थोपती है.