27 Nov 2024
Credit: Sana Khan
टीवी और फिल्मों की दुनिया का जाना-माना चेहरा सना खान अब शोबिज से कोसो दूर हैं. एक्टिंग छोड़ अल्लाह की सेवा में बिजी रहने लगी हैं.
सना दूसरी बार मां बनने वाली हैं. ये खुशखबरी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी. हाल ही में सना, पति अनस सईद के साथ एक इंटरव्यू के लिए आईं.
इस इंटरव्यू में सना ने बताया कि उनकी जिंदगी किस तरह अनस से निकाह के बाद बदल चुकी है. वो अब बोल्ड कपड़े नहीं, बल्कि हिजाब पहनना पसंद करती हैं.
सना ने कहा- मैं यहां आई थी और कहा था कि मैं ये सब शोबिज, एक्टिंग, फेम सब छोड़ने वाली हूं और हिजाब पहनने वाली हूं.
इसपर अनस ने कहा- सुन लो भाई, मेरा इसमें कोई कसूर नहीं है. सना ने आगे कहा- मैंने बोला था हां कि मैं एक दिन हिजाब पहनूंगी.
"ये बात बोलकर मैं ऑफिस से निकल रही थी. आपको नहीं पता होता कि अल्लाह कब आपकी बात सुन लें और देखिए मैं आज कहां हूं."
"मैं आज पूरी तरह बदल चुकी हूं और मुझे हिजाब पहनकर बहुत अच्छा लग रहा है. मैं जिंदगी में बहुत सुकून में हूं. इसके लिए खुद को खुशनसीब मानती हूं."