'न बनेगी मां-न चलेगी शादी', 7 साल छोटे मौलाना से निकाह पर एक्ट्रेस को मिले ताने, खूब रोई 

19 SEPT

Credit: Instagram

वजह तुम हो फिल्म फेम सना खान शोबिज की दुनिया को छोड़ धर्म गुरु और इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती अनस सईद से निकाह कर खुशहाल जीवन जी रही हैं. 

सना हुई परेशान

सना जब अनस से मिली थीं तब वो शोबिज का हिस्सा थीं. फिर एक मौलाना से उनकी लव स्टोरी कैसे शुरू हुई इसका जिक्र उन्होंने रुबीना दिलैक से बातचीत में किया. 

सना ने बताया कि उनके जैसा पति मिलना किस्मत की बात है. मैंने जब डिसाइड किया कि मुझे हमेशा हिजाब पहनना है तो उन्होंने मुझे समझाया था कि संभाल पाओगी तो ही पहनना, कभी फोर्स नहीं किया. 

सना ने कहा- जब मैं उनसे मिली थी डिप्रेशन में थी. उन्होंने मुझे संभाला था. वो इतने सिंपल हैं 5 जोड़ी कपड़ों में पूरा साल निकाल देते हैं. नए लेते हैं तो पुराने दान करते हैं. 

जब हमारी शादी हुई थी तो बहुत से लोग बोलते थे, तीन महीना नहीं टिकेगी ये शादी, 6 महीने में तलाक हो जाएगा. इसको तो बच्चा ही नहीं होगा.

इमैजिन जिसकी नई नई शादी हुई है, एक नई जिंदगी शुरू की है, इतने ताने मिलते थे कि मैं अपने कमरे में बैठ कर खूब रोती थी. मैं नहीं संभाल पाती थी. 

मेरे पति कहते थे कि जाने दो जिसको जो बोलना है बोलने दो. कोई फर्क नहीं पड़ता कौन क्या कह रहा है. जिंदगी इतनी सिम्पल नहीं होती. 

सना ने बताया कि पति ने सामने से कभी प्रपोज नहीं किया. वो एक मौलाना है तो उन्होंने बुजुर्ग से पैगाम भिजवाया. तब तो मैंने हिजाब पहनना शुरू भी नहीं किया था. 

वो मुझसे 7 साल छोटे हैं, वो डॉक्टर की पढ़ाई कर चुके हैं, पर सब कुछ छोड़ कर मौलाना बने. उन्हें उम्र के फासले से भी कोई फर्क नहीं पड़ा.