'बर्तन मंजवाएगी...', जब हिजाब पहनकर घर आई हीरोइन बहू, सास-ससुर को सुनने पड़े थे ताने 

6 JAN 2024

Credit: Instagram

सना खान शोबिज की दुनिया को अलविदा कह धर्म का रास्ता चुन चुकी हैं, उन्होंने 2020 में मुफ्ती अनस सैय्यद से निकाह किया था. 

सना पर उठे सवाल

सना ने बताया कि उनके निकाह पर लोगों ने कई सवाल खड़े किए थे. सास-ससुर को सभी से ताने तक सुनने पड़े थे पर उन्होंने हमेशा सना का साथ दिया. 

सना ने सहर अफ्शा से बातचीत में बताया कि क्योंकि वो बॉलीवुड का हिस्सा रही थीं, तो एक ऐसे परिवार में शादी कर जाना, जहां पर्दा किया जाता है, लोगों के लिए शॉकिंग था. 

सना ने कहा- जब मेरे हसबैंड ने उनको बताया था तो मेरी सास ने एक ही सवाल किया था कि वो रह लेगी? क्योंकि उनकी लाइफ इतनी बदल जाएगी, और हमारे घर का माहौल अलग है. 

वक्त के साथ तो हमारे अंदर तब्दीली आती है लेकिन एकदम से सारी चीजें बदलना जाहिर है मुश्किल देता है. तो उन्होंने पूछा था कि क्या वो कर पाएगी? 

तो मेरे पति ने कहा था कि पता नहीं, लेकिन जो भी होगा हम मदद करेंगे. मेरे सास-ससुर लेकिन शुरू से सपोर्टिव रहे थे, उन्हें पता था कि एक इंसान की यही तो तब्लीगी होती है. 

जब मेरा निकाह हुआ था तो बहुत लोग कहते थे कि अरे ये तो अपने ससुर से बर्तन मंजवाएगी, अरे इनकी शादी तो 3 महीने ही टिकेगी, ज्यादा से ज्यादा 6 महीना. 

ये तो बच्चे तो देगी ही नहीं. भाग जाएगी, कहां साथ रहेगी. ये बातें मुझे तब बताई गई थी जब मैं मां बनने वाली थी. मेरे सास-ससुर कभी मुझसे इस तरह की बातें करते ही नहीं थे. 

वो मुझे बिल्कुल भी डीमोटिवेट नहीं करते थे, तो जब कोई वक्त आता है न तब वो मुझसे शेयर करते हैं कि ऐसा भी लोगों ने कहा था. पर उन्हें कितना कुछ सुनना पड़ा था. 

सना ने आगे कहा कि लोग कितनी बातें कह जाते हैं, लेकिन अल्लाह उन्हें सही जवाब देता है. क्योंकि तलाक जिनका होना होता है वो कितने ही सपोर्टिव रहें, 2 महीने में हो जाता है.