11 SEPT
Credit: Instagram
कभी शोबिज का हिस्सा रहीं सना खान आज इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं. इस्लाम के रास्ते पर चलने के लिए उन्होंने ऐसा किया.
शादी और बच्चा होने के बाद उनकी फैमिली कंप्लीट हो चुकी है. वो रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट 'किसी ने बताया नहीं' में गेस्ट बनीं.
यहां सना ने अपनी प्रेग्नेंसी और मदरहुड पर बात की. रुबीना संग मिलकर उन्होंने एक चीज का खुलासा किया.
सना ने बताया उन्हें इस बात का अफसोस है कि उनके जुड़वां बच्चे नहीं हुए. जबकि रुबीना ने एकसाथ दो बच्चों को जन्म दिया.
रुबीना के पॉडकास्ट में सना ने कहा- मेरे अंदर है अल्लाह मुझे क्यों नहीं ट्विन्स दिए, क्यों? ये बात सुनकर रुबीना हंसने लगती हैं.
मदरहुड पर बात करते हुए सना खान रोने भी लगती हैं. रुबीना उन्हें कंसोल करते हुए कहती हैं- आप इंस्पायरिंग हैं.
सना खान और रुबीना दिलैक को यूं एकसाथ देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. इस एपिसोड का उन्हें इंतजार है.
सना ने 2020 में मुफ्ती अनस सईद से शादी की थी. दोनों का पहला बच्चा 2023 में हुआ. उनके बेटे का नाम सैयद तारिक जमील है.