25 Jan
Credit: Sana Khan
साल 2020 में एक्ट्रेस सना खान ने मुफ्ती अनस सईद से शादी की थी. साल 2023 में दोनों ने बेटे सईद तारिक जमील का इस दुनिया में स्वागत किया था.
एक बार फिर सना मां बनी हैं. दूसरी बार भी बेटे को जन्म दिया है. सना ने अपने इंस्टाग्राम पर दूसरे बेटे का नाम बताया है.
सना ने फैन्स से गुजारिश की है कि वो उनके छोटे नवाब के लिए प्रार्थना करें. दुआ मांगे. बेटे का नाम सईद हसन जमील रखा गया है.
सना ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में बताया था कि वो साल 2017 में मक्का गई थीं, जहां उनकी मुलाकात अनस से हुई थी.
सना और अनस की मीटिंग हुई थी. अनस उस समय इस्लामिक स्कॉलर थे. साल 2018 में सना ने फिर से अनस से बातचीत शुरू की.
सना ने धर्म को लेकर अनस से काफी सारे सवाल किए. अनस ने सना को स्पीरिचुअल जर्नी में गाइड किया और एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया.
साल 2020 में दोनों की बातचीत शुरू हुई और उसी साल शादी के बंधन में बंधे. सना दूसरी बार मां बनकर बेहद खुश हैं.