8 जुलाई 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
शोबिज की दुनिया छोड़ खुदा के बताए रास्ते पर सना खान चल रही हैं. एक वक्त पर सना टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हुआ करती थीं. अब वो मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं.
सना और उनके पति मुफ्ती अनस सईद ने 5 जुलाई 2023 को अपने बेटे तारिक जमील का स्वागत दुनिया में किया था. तब से अभी तक कपल ने बेटे की सूरत के दीदार फैंस को नहीं करवाए थे.
अब सना ने बेटे के चेहरे से पर्दा हटा दिया है. तारिक जमील अब एक साल के हो गए हैं. ऐसे में सना और अनस उन्हें उनकी पहले हज पर लेकर गए थे.
सना खान ने इस हज यात्रा से बेटे तारिक जमील का बेहद क्यूट वीडियो शेयर किया है. इसमें नन्हे तारिक को मस्ती करते, हंसते और पिता संग वक्त बिताते देखा जा सकता है.
नन्हे तारिक की क्यूट-सी स्माइल किसी को उनका दीवाना बना सकती है. उनकी छोटे-छोटे गोल-मटोल गाल उनकी क्यूटनेस में इजाफा करते हैं.
वीडियो के एक हिस्से में तारिक को अपने अब्बा की गोद में सोते हुए भी देखा जा सकता है. इसे देखकर आपका दिल पिघलना पक्का है.
तारिक जमील की वीडियो शेयर करने के साथ-साथ सना और अनस ने उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी शुरू कर दिया है. फैंस बच्चे को देखकर बेहद खुश हो गए हैं.
सना खान और मुफ्ती अनस सईद का निकाह 2020 में हुआ था. सना ने इससे पहले ही शोबिज को अलविदा कह दिया था. अब वो मां के रूप में अपनी जिंदगी को जी रही हैं.