नन्हे बेटे के पीछे पड़े ट्रोल्स, पति को भी किया टारगेट, भड़कीं सना खान बोलीं- इतनी नफरत...

15 Mar 2025

Credit: Instagram

सना खान ने जबसे शोबिज की दुनिया को अलविदा कहा है तभी से वो किसी न किसी वजह से ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. 

ट्रोल्स पर भड़कीं सना खान

अब इंडिया टीवी को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सना खान ने बताया कि ट्रोल्स उनके नन्हे बेटे और पति को भी नहीं छोड़ते हैं. उनके बेटे और पति के लिए घटिया कमेंट्स करते हैं. 

सना ने बताया कि उनपर लोग आरोप लगाते हैं कि वो लोगों को भड़काती हैं. ऐसे में ट्रोल्स को जवाब देते हुए सना ने कहा- अभी भी आते हैं कमेंट्स. आप इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं कि लोग मेरे बारे में किस तरह के कमेंट्स करते हैं. 

मैं सिर्फ अपनी तस्वीरें पोस्ट करती हूं, जिन चीजों में विश्वास रखती हूं सिर्फ उनके बारे में पोस्ट करती हूं. लेकिन लोग मेरे साथ मेरे बेटे और पति के लिए भी घटिया और नफरती कमेंट्स करते हैं. 

जब मेरे बेटे का जन्म हुआ था तो कुछ लोगों ने कमेंट किया था- ये तो आतंकवादी पैदा हो गया. ये जिहादी पैदा हो गया, ये तो मुल्ला है.

सना आगे बोलीं- ये किस तरह की लैंग्वेज है? क्यों एजुकेशन नहीं है? यंग बच्चे सोशल मीडिया पर इस तरह के कमेंट्स करते हैं. 

सना ने आगे सवाल उठाते हुए कहा- जब यूथ ही इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहा है तो ये देश कहां जा रहा है? एक पब्लिक फिगर जो किसी को उकसा भी नहीं रही है, उसे इतनी क्रूरता से टारगेट किया जा रहा है.