सना खान के बेटे का ननिहाल में ग्रैंड वेलकम, नानी ने लुटाया प्यार, क्यूटनेस से नहीं हटी नजरें

फोटो: इंस्टाग्राम

21 Aug 2023

पूर्व एक्ट्रेस सना खान 5 जुलाई 2023 को मां बनीं. उनके बेटे तारिक जमील का नया वीडियो सामने आया है.

सना के बेटे का वेलकम

तारिक को अपनी नानी के घर पर ग्रैंड वेलकम मिला है. सना खान ने इस मोमेंट को अपने कैमरे में कैप्चर किया और फैंस को इसकी झलक दिखाई. 

वीडियो में सना की मां अपने नाती को प्यार करती दिख रही हैं. सना और उनके पति अनस भी बेटे को लाड करते दिखे.

दोनों की नजरें अपने लाडले से हट नहीं रही है. सना ने इस खूबसूरत वीडियो के साथ एक प्यार भरा कैप्शन भी लिखा है.

वो लिखती हैं- ये क्यूटी आजकल हमारे हर दिन की मुस्कान की वजह है. इसकी वजह से हम फ्रेश और एनर्जेटिक फील करते हैं. चाहे हम कितने भी थके हुए हो.

नाना-नानी हमारे घर पहुंचने तक एक-एक सेकंड काउंट कर रहे थे. मेरे कजिन्स ने हमारे लिए ये क्यूट सा डेकोरेशन किया.

फैंस सना के बेटे पर प्यार लुटा रहे हैं. लोगों को सना के बेटे का फेस रिवील होने का इंतजार है. देखते हैं सना फैंस को कब ये सरप्राइज देंगी.

सना और अनस की शादी 20 नवंबर 2022 को हुई थी. उन्होंने सीक्रेट वेडिंग की थी. शादी के 1 साल बाद वो पेरेंट्स बने हैं.

सना का बेटा डेढ़ महीने का हो गया है. उसे परिवार का खूब प्यार मिल रहा है. सना इंस्टा पर बेटे को मिलने वाले गिफ्ट्स की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.