25 Nov 2024
Credit: Social Media
सना खान जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को ये गुड न्यूज दी.
सना खान ने साल 2020 में मुफ्ती अनस सैय्यद से सादगी से शादी रचाई थी. शादी के बाद 2023 में उन्होंने अपने पहले बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम सैय्यद तारिक जमील रखा था.
पहले बेटे के जन्म के करीब डेढ़ साल बाद सना ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी अनाउंस करके फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है.
बेटे की मां बनने के बाद सना अब एक बेटी चाहती हैं. हाल ही में वो एक्ट्रेस युविका चौधरी की न्यूबॉर्न बेटी से मिलने पहुंची थीं, जहां उन्होंने बेटी की मां बनने की ख्वाहिश जाहिर की है.
युविका ने सना संग अपने यूट्यूब चैनल पर व्लॉग शेयर किया है. युविका की बेटी से मिलने के बाद सना ने कहा कि वो भी बहुत जल्दी दूसरी बार मां बनने वाली हैं. सना बोलीं- मैं बहुत खुश हूं, दुआ कर रही हूं, सब अच्छे से हो जाए.
सना ने युविका की बेटी को कई सारे गिफ्ट्स भी दिए. साथ ही कहा कि लड़कों के लिए शॉपिंग करना काफी बोरिंग होता है.
सना ने कहा- मैं उम्मीद करती हूं कि मुझे इस बार बेटी हो, ताकि मैं उसके लिए शॉपिंग कर सकूं. युविका ने भी सना को दुआ दी कि इस बार वो बेटी की मां बनें.
अपनी प्रेग्नेंसी पर सना ने कहा- इस बार मुझे काफी अलग फील हो रहा है. इसपर युविका बोलीं- लगता है इस बार बेबी गर्ल है.
सना ने बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी से उनके पति काफी ज्यादा खुश हैं. वो उन्हें सुपर मॉम कहते हैं. सना के साथ फैंस को भी उनके दूसरे बेबी का जन्म का इंतजार है.