4 DEC 2024
Credit: Instagram
सना खान जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी.
सना ने अब दूसरी बार मां बनने की खुशी जाहिर की है. एक्ट्रेस बोलीं- मैं अपने आने वाले बच्चे की खुशबू फील करने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं.
मैं अपने पहले बेटे की खुशबू को भी फील करती थी. ये एक ऐसी याद है, जो हमेशा मेरे साथ रहेगी.
हालांकि, सना ने मां बनने के स्ट्रगल और पोस्टपार्टम डिप्रेशन पर भी बात की. अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए सना ने कहा- मैं उम्मीद करती हूं कि किसी को पोस्टपार्टम डिप्रेशन ना हो.
ये बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि जिंदगी में काफी बदलाव आ जाते हैं. मुझे याद है कि मैं अपने बच्चे को ब्रेस्टफीड कराते हुए सो जाती थी.
कई बार मुझे काफी अकेलापन महसूस होता था. लेकिन फिर चीजें आसान हो जाती हैं.
बता दें कि सना पहले बच्चे के जन्म के 9 महीने बाद ही दूसरी बार प्रेग्नेंट हो गईं. प्रेग्नेंसी अनाउंस करने पर भी उन्हें खूब प्यार मिला, जिसका उन्होंने शुक्रिया अदा किया.
सना ने अपनी प्रेग्नेंसी थर्ड ट्राइमेस्टर में अनाउंस की थी. वो अब अपने दूसरे बेबी का इंतजार कर रही हैं.
सना खान की बात करें तो उन्होंने साल 2020 में मुफ़्ती अनस सैयद से शादी की थी. शादी के 3 साल बाद 2023 में उन्होंने बेटे को जन्म दिया था और अब वो दूसरी बार मां बनने वाली हैं.