दूसरी बार मां बनीं सना खान, बेटे को दिया जन्म, लाडले के कान में पिता ने पढ़ी पहली अजान

6 JAN 2024

Credit: Youtube

एक्ट्रेस से बिजनेसवुमन बनीं सना खान के घर खुशियों ने फिर दस्तक दी है. वो दूसरी बार मां बनी हैं. 

सना को हुआ बेटा

सना ने बेटे को जन्म दिया है. व्लॉग शेयर कर उन्होंने इस बात की जानकारी दी. डिलीवरी के बाद सना की सेहत बिल्कुल ठीक है. 

हालांकि डिलीवरी के बाद सना तो व्लॉग में नहीं दिखीं लेकिन उनके नन्हें राजकुमार की झलक जरूर दिखाई गई. 

दूसरे बेटे को गोद में लेकर सना के शौहर मुफ्ती अनस सैय्यद ने उसके कान में पहली अजान पढ़ी. साथ ही खूब लाड़ दुलार किया. 

वहीं सना का पहला बेटा भी अपने छोटे भाई पर प्यार लुटाता और किसेज की बौछार करता दिखा. 

व्लॉग में डॉक्टर ने बताया कि सना को थोड़ा डर था कि ऑपरेशन से पहला बच्चा हुआ था तो दूसरा जल्दी से हो जाए. लेकिन सब कुछ ठीक है. 

डिलीवरी से पहले सना ने बताया था कि वो ऑपरेशन थियेटर में जाने से ही घबराती हैं. सुबह से उन्हें बेचैनी हो रही थी इसलिए तुरंत अस्पताल आ गए. 

बता दें, सना ने मुफ्ती अनस सैय्यद से 2020 में निकाह किया था. कपल ने अपने पहले बेटे सैय्यद तारीक जमील का 5 जुलाई 2023 को वेलकम किया था. 

अब सना दूसरी बार मां बनी हैं. बेटे का वेलकम कर पूरा परिवार खुशी से झूम उठा है. वहीं फैंस भी जमकर बधाईयां दे रहे हैं.