करोड़पति BF से एक्ट्रेस ने किया ब्रेकअप, नहीं कोई असर! बोली- अगर खुश नहीं तो...

4 Oct 2024

Credit: Sana Makbul

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस, रियलिटी शो स्टार सना मकबूल का नया गाना रिलीज हुआ है. नाम है 'कहना गलत गलत'. इसमें सना, करणवीर मेहरा संग स्क्रीन शेयर करती नजर आ रही हैं. 

सना ने कही ये बात

सॉन्ग के प्रमोशन में सना काफी बिजी चल रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सना ने रिलेशनशिप और सिचुएशनशिप पर अपनी राय रखी, जिसके बाद फैन्स कयास लगाने लगे कि कहीं सना का ब्रेकअप तो नहीं हो गया.

रिलेशनशिप एडवाइस देते हुए सना ने कहा- अगर आप रिश्ते में खुश नहीं हैं तो उसको छोड़ दो. अलग हो जाओ. मेरा तो यही मानना है.

"अपनी लाइफ एन्जॉय करो. सिंगल रहो, खुश रहो. हां, कुछ समय के लिए खुद को कमिट मत करो. न सिचुएशनशिप में जाओ न ही रिलेशनशिप में."

"रही बात बेंचिंग की तो वो भी मत करो. अगर रिश्ते में हो जो दिल-जान से निभाओ. मित करो तो दिल से दिमाग से नहीं. जिस भी रिश्ते में हो या तो खुश रहो या फिर उससे निकल जाओ."

बता दें कि सना मुकबूल का नाम करोड़पति बिजनेसमैन श्रीकांत बुरेड्डी संग जुड़ा था. बर्थडे और 'बिग बॉस ओटीटी 3' के दौरान जब सना ने ट्रॉफी जीती थी तो श्रीकांत नजर आए थे.

पर उसके बाद से ही सना और श्रीकांत साथ में स्पॉट नहीं हुए. सना ने शो में ये भी कहा था कि वो शो खत्म होने के बाद शादी कर लेंगी, लेकिन अबतक इस बात को लेकर कुछ अता-पता नहीं है.