18 July 2024
Credit: Social Media
रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' में हर कंटेस्टेंट समय के साथ अच्छा और बेहतर करने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, पिछले सीजन के मुकाबले ये सीजन थोड़ा डाउन चल रहा है.
टीआरपी के मामले में भी ये काफी नीचे है. कुछ खास मसाला इस बार के कंटेस्टेंट्स ऑडियन्स को नहीं दे पा रहे हैं. थोड़ा बोरिंग होता नजर आ रहा है.
मेकर्स, टीआरपी बढ़ाने की हर कोशिश कर रहे हैं. थोड़ा बहुत रणवीर शौरी, सना मकबूल और अरमान मलिक, शो को मसाला दे रहे हैं.
सोशल मीडिया के हवाले से खबर आ रही है कि सना मकबूल ने रणवीर शौरी की उम्र का मजाक बनाया है. दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस होती है.
रणवीर, सना से कहते हैं कि वो अपनी नागिन आंखे उन्हें न दिखाएं. इसपर सना रिप्लाई करते हुए कहती हैं कि अपनी बूढ़े जैसी आंखें मुझे मत दिखाओ.
हालांकि, कई एपिसोड्स में देखा गया है कि दोनों ही एक-दूसरे को पसंद नहीं करते. ये बात अक्सर सना और रणवीर, दोनों के मुंह से सुनी गई है.
रणवीर, हमेशा अपनी बात को खुलकर रखना पसंद करते हैं. वहीं, सना मकबूल गेम खेलने आई हैं. उनका गोल काफी क्लियर नजर आता है कि वो शो जीतने आई हैं, उनका उसी पर फोकस है.