27 June 2024
Credit: Instagram
टेलीविजन एक्ट्रेस सना मकबूल की बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में एंट्री हो चुकी है. एक ही हफ्ते में सना अपनी अदाओं और बर्ताव से लोगों का दिल जीतती दिख रही हैं.
बिग बॉस के घर में हंसती-खेलती सना ने जिंदगी की कुछ दर्दनाक कहानियां भी सुनाईं. उन्होंने कहा- मैं कई समय से ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस बीमारी से जूझ रही हूं.
वो कहती हैं- मैंने कभी शराब नहीं पी, लेकिन मेरा लिवर खराब है. ये एक ऐसी बीमारी है, जो इंसान का लिवर खराब कर देती है. फिर चाहें वो दारू पीता हो या ना.
'सामने वाले को ये तब पता चलता है जब वो आखिरी स्टेज पर होते हैं. पर मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे पहले पता चल गया.'
'2021 में समझ नहीं आता था कि ये क्यों हुआ. मेरे साथ क्या हो रहा है.' इतना कहकर वो सिसक-सिसक कर रोने लगती हैं.
सना की बात सुनकर बिग बॉस हाउस के सदस्य काफी इमोशनल हो गए. फैन्स भी कमेंट बॉक्स में सना का हौसला बढ़ाते दिख रहे हैं.
सना 'कितनी मोहब्बत 2', 'इस प्यार को क्या नाम दूं' और 'आदत से मजबूर' जैसे कई शो में काम कर चुकी हैं. 2021 में वो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में भी नजर आई थीं.