एक्टर्स को ठुकराया, करोड़पति बिजनेसमैन की दुल्हन बनेगी ये हसीना? बोली- कोई शादीशुदा...

16 SEPT

Credit: Social Media

बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर और एक्ट्रेस सना खान अपने प्रोजेक्ट से ज्यादा रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. 

रिलेशनशिप पर सना क्या बोलीं?

सना खान बिजनेसमैन श्रीकांत बुरेड्डी को डेट कर रही हैं, लेकिन उन्होंने ऑफिशियली अपना रिश्ता एक्सेप्ट नहीं किया है. 

अब News18 संग बातचीत में सना ने अपनी डेटिंग लाइफ पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि वो कभी भी एक्टर्स संग रिश्ते में नहीं रहीं. 

सना ने कहा- कई सारे एक्टर्स मेरे दोस्त हैं, लेकिन उनमें से कई या तो शादीशुदा हैं या किसी को डेट कर रहे हैं. लेकिन उनमें उतनी सेंस ऑफ सिक्योरिटी नहीं है.

हर किसी का अपना अलग नजरिया है. लेकिन मैंने कभी किसी एक्टर को डेट नहीं किया है.

मैंने हमेशा किसी ऐसे को देखा है, जो इंडस्ट्री से नहीं हैं, जैसे बिजनेसमैन. मुझे एक्टर को डेट करने का एक्सपीरियंस नहीं है. इसलिए मुझे नहीं पता एक्टर्स संग रिश्ता कैसे चलता है.  

रिलेशनशिप पर सना ने कहा कि उनके लिए कमिटमेंट बहुत मायने रखती है. अगर वो किसी को कमिट करती हैं तो जिंदगीभर उस शख्स के साथ रहेंगी. 

एक्ट्रेस बोलीं- मेरा यही मंत्रा है कि या तो आप रिश्ते में ना रहो, लेकिन अगर किसी को जुबान दी है तो उस रिश्ते को निभाओ.