कुत्ते ने होंठ पर काटा, लगे 120 टांके, रोते हुए एक्ट्रेस बोलीं- मेरा चेहरा बर्बाद हो गया था...

27 June 2024

Credit: Instagram

टेलीविजन एक्ट्रेस सना मकबूल को 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में काफी पसंद किया जा रहा है. वो अपने बेबाक अंदाज और चुलबुलेपन से सबका दिल जीत रही हैं.

सना मकबूल ने बयां किया दर्द 

बाहर से खुश दिखने वाली सना अंदर से थोड़ी टूटी हुई भी हैं. शो में उन्होंने कंटेस्टेंट्स के सामने वो दर्द बयां किया, जिसके बारे में शायद ही किसी को पता था.

सना कहती हैं- सना मकबूल, सना मकबूल कैसे बनी. मेरे साथ बहुत सारी घटनाएं हुई हैं, जिससे मेरी लाइफ बदल गई. पैंडमिक में मेरा एक्सीडेंट हो गया था.

'मैं 9 महीने से संघर्ष कर रही थी, हर उस चीज से बाहर निकलने के लिए.' सना की बात सुनकर घरवाले शॉक्ड हो गए. रणवीर शौरी ने कहा कि 'ये बहुत भयानक है.'

एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि 'मेरे होंठ पर कुत्ते ने काट लिया था. 120 टांके थे मेरे लिप्स पर. आज भी मेरा दिल दुखता है. मैंने इसे ठीक करने के लिए बहुत कुछ किया.'

'लिप्स फिलर्स कराने की कोशिश भी की, लेकिन मेरे लिप्स ने स्वीकार करना छोड़ दिया. बस अपनी लाइफ जियो. आपको नहीं पता कि आपके पास जीने के लिए कितने दिन हैं.' 

सना की बात सुनकर सभी घरवाले इमोशनल हो गए. कृतिका और पायल ने कहा कि 'तुम बहुत सुंदर हो. तुम्हे कुछ कराने की जरुरत नहीं है.' एक्ट्रेस की जर्नी उनके फैंस के लिए प्रेरणादायक है.