8 Aug 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल की डीवा पर्सनैलिटी के फैंस दीवाने हैं. उनका अंदाज, एटीट्यूड, स्वैग सब क्लासी है.
जबसे एक्ट्रेस ने बीबी ओटीटी जीता है वो फैंस के बीच ज्यादा पॉपुलर हो गई हैं. इस बीच उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.
जिसमें सना को देखकर आप उन्हें पहचान नहीं पहचाएंगे. ये वीडियो साल 2009 का है. तब सना ने MTV टीन डीवा में पार्टिसिपेट किया था.
सना के तबके और अभी के लुक में बेहद अंतर है. वीडियो में सना डस्की नजर आ रही हैं. उनका डार्क कॉम्पलैक्शन देख कुछ यूजर्स हैरान हैं.
क्योंकि अभी सना का रंग फेयर है. बीते सालों में उन्होंने खुद को काफी ग्रूम किया है. उनकी पर्सनैलिटी काफी निखरकर अब सामने आई है.
लेकिन इतना जरूर है पहले भी वो क्यूट लगी थीं. बिंदास और डिंपल गर्ल वो तब भी थीं. उनकी स्माइल का चार्म ही कुछ अलग था.
सना का पुराना वीडियो देखने के बाद यूजर्स के मन में बस एक सवाल है- ये इतनी गोरी कैसे हो गई? लोगों का मानना है सना ने स्किन व्हाइटनिंग कराई है.
मगर सना के फैंस ने उन्हें डिफेंड किया है. एक ने लिखा- ये वीडियो पुरानी है. वक्त के साथ स्किन कलर बदलता है. दूसरे ने कहा- सना डस्की कलर में भी खूबसूरत थीं.
सना ने अपनी डीवा पर्सनैलिटी को बिग बॉस में खूब फ्लॉन्ट किया था. रियलिटी शो ने उनकी पॉपुलैरिटी को और भी बढ़ा दिया है.