करोड़पति बिजनेसमैन संग रिश्ते में सना, जल्द करेंगी शादी? बोलीं- अभी तो...

13 Sep 2024

Credit: Sana Makbul

सना मकबूल रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' जीतने के बाद काम में काफी बिजी हो गई हैं. हालांकि, एक्ट्रेस ने कहा था कि वो शो खत्म करने के बाद शादी करेंगी.

कब शादी करेंगी सना?

बॉलीवुड नाउ संग बातचीत में सना ने अपनी शादी के सवाल पर रिएक्ट किया. सना ने कहा- मैंने रोहनप्रीत (नेहा कक्कड़ के पति) से अभी कुछ शादी को लेकर टिप्स नहीं ली हैं.

"पर हां, मुझे लगता है कि रोहनप्रीत और नेहा की केमिस्ट्री काफी अच्छी है. मैं भी अपनी लाइफ में एक लविंग पति चाहती हूं."

"जो अपनी पत्नी को हमेशा टॉप पर रखे. ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जो अपनी वाइफ को अपने से पहले रखते हैं और मुझे लगता है कि रोहनप्रीत जैसे पुरुष हमें और हमारी सोसायटी को चाहिए."

रोहनप्रीत ने कहा- मुझे लगता है कि ऊपरवाले ने सबके लिए सबकुछ लिका हुआ है. जिस टाइम पर जो होना है वो होकर रहेगा. 

सना साइड में बैठीं, अल्लाह का शुक्रिया अदा कर रही थीं. फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि सना अपने बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी से जल्द शादी करेंगी. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो तना हाल ही में नेहा क्ककड़ के पति और सिंगर रोहनप्रीत के साथ सॉन्ग 'काला माल' में नजर आ रही हैं.