11 Aug 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बनने के बाद सना मकबूल की खुशियां सातवें आसमान पर हैं.
फिनाले के बाद अचानक उनके बॉयफ्रेंड का खुलासा हुआ. एक्ट्रेस बिजनेसमैन श्रीकांत बुरेड्डी को डेट कर रही हैं. श्रीकांत ने सना संग शादी करने की इच्छा जताई.
सना ने भी कहा कि वो शादी जरूरी करेंगी. लेकिन श्रीकांत का नाम खुलकर नहीं लिया. हाल ही में अरमान ने श्रीकांत को रोस्ट किया. ये भी कहा कि सना पैसों के लिए करोड़पति बॉयफ्रेंड के साथ हैं.
एक्ट्रेस ने यूट्यूबर के इस कमेंट का जवाब दिया है. Times Now को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'देखो BB में आप जो भी बोलते हो. वहीं छोड़ देना चाहिए.'
'वैसे उन्होंने मुझे बहुत सारी चीजें बोली हैं, लेकिन मैं घर से बाहर निकलने के बाद इस पर रिएक्ट नहीं कर रही हूं. मुझसे भी उनकी दो बीवियों के बारे में सवाल किया गया.'
'पर मैंने खुश होकर यही कहा कि जब मिया बीवी राजी, तो क्या करेगा काजी. मुझसे ये भी पूछा गया कि क्या वो अपनी दोनों बीवियों में भेदभाव करते हैं.'
'मैंने इस पर भी यही कहा कि वो तीनों साथ में खुश हैं. जब मैं उनकी पर्सनल लाइफ पर कमेंट नहीं कर रही हूं, तो मुझे लगता है कि उनको भी नहीं करना चाहिए.'
एक्ट्रेस ने कहा कि 'शो खत्म हो चुका है. हम सब इससे आगे बढ़ चुके हैं. अगर उन्हें मेरे बारे में बात करनी है, तो करें लेकिन मुझे इनके बारे में कुछ नहीं कहना है.' देखते हैं कि अरमान इस पर कैसे रिएक्ट करते हैं.