तलाक के बाद डेट‍िंग एप पर ब‍िजी रणवीर, सना ने खोली पोल, टास्क में घसीटा बेटे का नाम

30 July 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस ओटीटी 3 में सना मकबूल और रणवीर शौरी के बीच की जंग किसी से छिपी नहीं है. दोनों एक दूसरे को नापसंद करते हैं.

सना-रणवीर में लड़ाई

बीते एपिसोड में उनके बीच टास्क के दौरान गहमागहमी हुई. रणवीर को टास्क में हराने और उनका रिएक्शन निकलवाने के लिए एक्ट्रेस ने पर्सनल कमेंट किए.

सना ने रणवीर के तलाक पर इन-डायरेक्ट कमेंट किया. उनके डेटिंग ऐप्स पर होने का खुलासा किया.

सना ने तंज कसते हुए कहा- आप डेटिंग ऐप पर हो ना? अभी तक कितनी डेट्स की हैं? सेंचुरी करने की ओर हैं और अभी तक डेटिंग ऐप पर हैं.

क्या आप भरोसा करोगे? इनका 13 साल का बेटा यूएस में पढ़ता है. और ये अभी भी डेटिंग ऐप पर एक्टिव हैं.

सना का ये बयान रणवीर को बेहद चुभा. टास्क खत्म होने के बाद उन्होंने सना से उनके बयान को लेकर नाराजगी जताई.

गुस्से में रणवीर ने एक्ट्रेस को गटरछाप कहा. 13 साल के बेटे को टास्क के बीच घसीटना रणवीर और उनके ग्रुप में किसी को अच्छा नहीं लगा.

रणवीर को ये भी मलाल है कि सना ने कंफ्रंट करने के बाद भी उनसे माफी नहीं मांगी. वहीं एक्ट्रेस का साफ कहना है वो माफी नहीं मांगेंगी.

सना के मुताबिक, उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है. वो रणवीर से नफरत करती हैं. वो ये सब कहना चाहती थीं इसलिए कहा.

एक्ट्रेस ने बताया कि वो रणवीर के बारे में सब जानती हैं. अंगर अपना मुंह खोलेंगी तो रणवीर कहीं के नहीं रहेंगे.

रणवीर की बात करें तो, उनका कोंकणा सेन से तलाक हो चुका है. ये शादी 10 साल चली थी. दोनों का एक बेटा है.