27 July 2024
Credit: Sana Makbul
'बिग बॉस ओटीटी 3' ने दर्शकों के बीच काफी तहलका मचाया हुआ है. खासकर सना मुकबूल ने. टीवी की इस एक्ट्रेस ने जिस तरह से सेल्फिश होकर खेला है, वो आजतक किसी में नहीं दिखा.
26 जुलाई को आए एपिसोड में सना मकबूल इस बात का इजहार करती नजर आईं कि वो इस शो को कितना डेस्पीरेटली जीतना चाहती हैं.
उनके लिए ये शो जीतना काफी जरूरी है. 25 लाख प्राइज मनी और एक चमचमाती ट्रॉफी वो घर लेकर जाना चाहती हैं. वो नहीं चाहती कि शो कोई और जीते.
सना कहती नजर आईं कि अगर मैं ये शो नहीं जीतती तो मेरे लिए इस स्थिति में 1-2 महीने डिप्रेशन में जाने जैसा हो जाएगा. मेरे लिए शो जीतना बहुत जरूरी है.
हालांकि, फैन्स का पूछना है कि आखिर सना क्यों इतनी डेस्पीरेटली शो को जीतना चाहती हैं. 25 लाख रुपये का उनके अंदर लालच है या फिर कोई और बात है.
सना ने एक एपोसिड में ये भी कहा था कि अगर वो शो नहीं जीतती हैं तो वो किसी और लड़की को शो जीतते देखना चाहती हैं. बस कोई लड़का ये शो न जीते. इसका खुलासा रणवीर शौरी ने अनिल कपूर के सामने किया था.
बता दें कि सना इस रियलिटी शो से पहले और भी कई रियलिटी शोज कर चुकी हैं. लेकिन वो विनर किसी भी शो की नहीं बनी हैं.