'पत्नी दूसरी शादी कर ले तो...' दो बीवियां रखने पर यूट्यूबर से सवाल, बोलती हुई बंद 

27 June 2024

Credit: Instagram

यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों कृतिका और पायल मलिक के साथ बिग बॉस के घर में लोगों को एंटरटेन करते दिख रहे हैं.

सना का अरमान से बड़ा सवाल 

शो में अरमान की एंट्री पर कई लोग सवाल भी खड़े कर रहे हैं. कई सेलेब्स और फैन्स का कहना है कि आखिर अरमान कैसे अपनी दो शादियों पर गर्व कर सकते हैं?

वहीं अब घर के अंदर एक्ट्रेस सना मकबूल ने भी उनसे एक बड़ा सवाल किया. सना ने अरमान से पूछा- थोड़ी देर के लिए केस को उल्टा कर देते हैं. 

'अगर पायल जी किसी आदमी को लाती, तो क्या आप इससे ओके होते?' अरमान कहते हैं कि 'क्या वो आदमी लाकर घर पर रखेगी.' फिर सना कहती हैं- आप बताओ क्या आपको ये मंजूर होगा?

इस पर अरमान इरीटेट होकर कहते हैं कि 'ये बाद की बात है. इनका कोई जवाब थोड़े ही है.' इतना कहकर वो सना की बात काट देते हैं. 

फैन्स सना के इस सवाल से बेहद खुश नजर आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ये क्या पूछ लिया. दूसरे ने लिखा- बहुत सही पूछा. वहीं कहीं ने कहा कि चलो किसी ने तो हिम्मत दिखाई. 

अन्य फैन ने लिखा है- शुक्र है कि किसी ने तो ये पूछा. एक ने लिखा कि सना ने इसकी बोलती बंद कर दी है. अरमान की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने तीन शादियां की हैं.

अरमान की पहली शादी 17 साल की उम्र में हुई थी. पहली शादी टूटने के बाद उन्होंने पायल संग घर बसाया. फिर उन्होंने पायल से बिना तलाक लिए कृतिका से शादी कर ली. 

अब पायल, कृतिका और अरमान तीनों एक साथ एक ही घर में रहते हैं. अरमान चार बच्चों के पिता हैं.