10 Oct 2024
Credit: Sana Sayyad
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस सना सैयद मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने नन्ही परी को जन्म दिया है. शादी के 3 साल बाद इनके घर किलकारी गूंजी है.
18 सितंबर को सना ने पति इमाद शमसी के साथ एक फोटोशूट कराया था, जिसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं.
इससे पहले सना और इमाद, दोनों ने ही प्रेग्नेंसी की खबर को छिपाकर रखा. बता दें कि सना ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैन्स को खुशखबरी दी.
सना ने लिखा- हमारी जिंदगी में बेबी गर्ल आई है. आप सभी उसे आशीर्वाद दें और खुशियां मनाएं. हालांकि, एक्ट्रेस ने नन्ही परी का चेहरा रिवील नहीं किया है.
मई 2024 में सना, 'कुंडली भाग्य' में नजर आईं. इसके बाद उन्होंने ये शो छोड़ दिया. खबरें आई थीं कि प्रेग्नेंसी को लेकर उन्होंने ये फैसला लिया था.
हालांकि, सना ने कभी भी इन रिपोर्ट्स का तूल नहीं दिया और न ही इनपर कभी रिएक्ट किया. सना ने साल 2021 में इमाद शमसी से शादी रचाई थी.
दोनों ही पहले से एक-दूसरे को जानते थे. कुछ साल डेट किया और फिर शादी की. कॉलेज के समय से ही दोनों साथ हैं. सना, कई पॉपुलर टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं.