बिजनेसमैन संग अफेयर छिपा रहीं सना, गुपचुप बनेंगी दुल्हन? दोस्त बोलीं- एक मंडप में दो...

15 Aug 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल की पर्सनल लाइफ चर्चा में है. शो जीतने के बाद उनके बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी का खुलासा हुआ.

सना ने खोली पोल

श्रीकांत ने मीडिया से बातचीत में सना को डेट करने की बात कबूली. शादी होने की भी गारंटी दी. लेकिन सना ने एक इंटरव्यू में श्रीकांत को बेस्ट बडी बताया.

एक्ट्रेस ने कहा वो शादी जरूर करेंगी. लेकिन किससे ये नहीं पता. श्रीकांत संग अफेयर पर सना ने पब्लिकली कुछ भी शेयर नहीं किया है.

ये बात अलग है दोनों की नजदीकियां किसी से छिपी नहीं हैं. सना चाहे लाख छिपाए लेकिन श्रीकांत संग उनके रिश्ते की पोल सना सुल्तान ने खोल दी है.

सना ने Filmy Gyan संग बातचीत में मकबूल और श्रीकांत के रिश्ते पर मुहर लगाई. वो कहती हैं- दोनों की शादी का पता नहीं.

लेकिन फिनाले के टाइम पर जब मैं बाहर थी तो श्रीकांत आए मेरे पास और इतने प्यारे इंसान हैं. उन्होंने सामने से मुझे अपना इंट्रोडक्शन दिया.

श्रीकांत ने कहा- मैं सना मकबूल का बॉयफ्रेंड हूं. मैंने सोचा ये कितना स्वीट लड़का है. श्रीकांत ने सना के लिए अपनी कार सजाई थी.

उनके चेहरे पर सना के शो जीतने की खुशी दिख रही थी. दोनों की शादी पर उन्होंने कहा- सना मुझे बुलाना प्लीज, मैं शादी में जाना चाहूंगी.

उस टाइम पर आप नहीं बोल सकती कि एक मंडप में दो सना नहीं रह सकतीं. वहां पर मैं मेहमान बनकर आऊंगी. (मजाक में)

अब देखते हैं सना कब श्रीकांत की दुल्हनिया बनती हैं. फिलहाल तो उनका पूरा फोकस अपने करियर को ग्रो करने में है.