शादी मुबारक! Ms से Mrs बनीं सना सुल्तान, बीते महीने मदीना में किया था गुपचुप निकाह

3 Dec 2024

Credit: Sana Sultan

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नजर आईं सना सुल्तान ने वाजिद खान से शादी कर ली है. दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

सना ने की शादी

बता दें कि बीते महीने सना ने मदीना में गुपचुप निकाह किया था. कुछ दिन तो एक्ट्रेस ने शौहर का चेहरा छिपाकर रखा, लेकिन फिर बाद में रिवील कर दिया था.

मुंबई आने के बाद सना ने धूमधाम से शादी करने का प्लान किया. पिछले कुछ दिनों से शादी की रस्में चल रही थीं. अब वो वाजिद से शादी कर चुकी हैं.

सना ने शादी पर सिल्वर हैवी वर्क लहंगा पहना था. वहीं, वाजिद, व्हाइट शेरवानी में नजर आए. गोल्डन सेहरा बांधा हुआ था. 

सना और वाजिद, दोनों ही पैपराजी को पोज देते नजर आए. सना से हैवी लहंगे में चला नहीं जा रहा था तो वाजिद ने उनकी मदद की.

फैन्स सना और वाजिद को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. बता दें कि सना ने जब तक मदीना में निकाह नहीं कर लिया था. वाजिद संग अपना रिश्ता सीक्रेट रखा था.

सना और वाजिद के वलीमा में इंडस्ट्री के कई सेलेब्स शामिल हुए, हर कोई दोनों के लिए खुश नजर आया. फैन्स ने कहा- जोड़ी को नजर न लगे.