18 Nov 2024
Credit: Sana Sultan
रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नजर आईं सना सुल्तान ने बॉयफ्रेंड वाजिद से निकाह कर हर किसी को शॉक कर दिया था.
दोनों ने साऊदी में शादी की. फिर उमरा के लिए भी गए. सना ने वाजिद संग अपना रिश्ता काफी सीक्रेट रखा था.
सना ने इस बारे में किसी को भनक तक नहीं पड़ने दी थी कि वो किसी के साथ रिलेशनशिप में भी हैं. इसी तरह सना ने निकाह भी किया.
निकाह के बाद सीधा सना ने तस्वीरें शेयर कर अपने फैन्स को शॉक्ड कर दिया. हाल ही में एक इंटरव्यू में सीक्रेट रिलेशन और सीक्रेट शादी की वजह बताई.
सना ने कहा- मैंने हमेशा से ही कहा था कि जबतक मेरा निकाह नहीं हो जाता, मैं अपना रिलेशनशिप कभी पब्लिक नहीं करूंगी.
"इस बात पर मैं रही. इसलिए मैंने कभी अपने फैन्स या चाहने वालों को हिंट नहीं दिया कि मैं और वाजिद साथ में हैं."
बता दें कि सना और वाजिद, मुंबई लौट आए हैं. दोनों ही शादीशुदा लाइफ में खुश हैं. सना जल्द ही काम पर वापसी करेंगी.