'सनम तेरी कसम के दूसरे पार्ट के ल‍िए दे दूंगा जान', 11 दिन का व्रत रखने को तैयार हर्षवर्धन

12 Feb 2025

Credit: Instagram

हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म 'सनम तेरी कसम' बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है. यह फिल्म वैलेंटाइन वीक में 7 फरवरी को सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई है.

 'सनम तेरी कमम 2'

फिल्म की सफलता से एक्टर हर्षवर्धन काफी खुश हैं और वो 'सनम तेरी कमम 2' के एलान को लेकर एक्साइटेड हैं. वो कहते हैं, 'इस फिल्म के पार्ट 2 के लिए मैं अपनी जान भी दे दूंगा.

हर्षवर्धन राणे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा, 'मैं एक बार 'सनम तेरी कमम' के री-रिलीज के लिए प्रोड्यूसर के पास गया था.

अब मैं 'सनम तेरी कमम 2' के लिए भी उनसे रिक्वेस्ट करूंगा. इसके लिए मैं उनके ऑफिस के बाहर 11 दिन तक सिर्फ पानी पी कर ही रहूंगा.

आज से 9 साल पहले, प्रोड्यूसर ने अपना खून दिया था, डायरेक्टर ने अपना पसीना दिया था, मावरा ने इसे अपनी आत्मा दी थी और आपने इसे अपने आंसू दे दिए हैं!! मैं इस फिल्म के पार्ट-2 के लिए अपनी जान भी दे दूंगा.

एक इंटरव्यू में हर्षवर्धन राणे ने कहा था कि वो इस फिल्म को बनाने के लिए फिल्ममेकर से सिर्फ रिक्वेस्ट ही कर सकते हैं. कोई बॉलीवुड कनेक्शन तो है नहीं, ऐसे में उनके पास फास्टिंग और रिवक्वेस्ट करने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं बचता.  

हर्षवर्धन का कहना है कि उन्होंने 'सनम तेरी कमम' के री- रिलीज के लिए प्रोड्यूसर से रिक्वेस्ट किया था.

यह जानते हुए भी की 7 फरवरी को कई फिल्में रिलीज हो रही है, फिर भी इस फिल्म को री- रिलीज किया गया था. हालांकि, फिल्म चलने का उन्हें कोई उम्मीद नहीं थी. लेकिन फिल्म से एक खास लगाव था.

वहीं, एक इंटरव्यू में फिल्म मेकर राधिका राव और विनय सप्रू ने इस फिल्म के पार्ट 2 का अपडेट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने कहा कि जब पार्ट 1 बन रहा था तभी हमने पार्ट की भी कहानी लिख ली थी.

फिल्म मेकर्स का कहना है कि 'सनम तेरी कमम' के पार्ट 1 को वैलेंटाइन वीक में खूब प्यार मिला है. इसका पार्ट 2 अगले वैलेंटाइन वीक 2026 पर आएगा.