20 FEB 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन की पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन संग फिल्म सनम तेरी कसम 9 साल बाद थियेटर्स में फिर से रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया.
फैंस फिल्म को न सिर्फ पसंद कर रहे हैं बल्कि इसके सीक्वल की डिमांड भी कर रहे हैं और चाहते हैं कि मावरा को उसमें कास्ट किया जाए. अफवाह उड़ी कि मेकर्स इसकी प्लानिंग में हैं.
इन सभी अफवाहों पर डायरेक्टर्स विनय सापरू और राधिका राव ने आजतक से बात की और सच बताया. बता दें, ये सच जानकर फैंस को निराशा हो सकती है.
फिल्म के सीक्वल पर विनय ने कहा कि हमने प्रॉमिस किया था कि हम कोशिश करेंगे कि हर वैलेंटाइन पर सनम तेरी कसम की प्यारभरी दुनिया जैसी एक फिल्म जरूर ला पाएं.
लोगों ने इस अनाउंमेंट को गलत समझा और ये मान लिया कि हम फिल्म का सीक्वल ला रहे हैं. जबकि हम इंदर और सरू जैसी लव स्टोरी की बात कर रहे थे.
इसके बाद मावरा की कास्टिंग पर बात करते हुए राइटर बोले- मावरा हमारी फिल्म की आत्मा हैं, और हर्षवर्धन उस आत्मा को कनेक्ट करने वाले शख्स हैं.
हालांकि जैसे हम कहते आए हैं कि सरहद पार, या बाहर के देशों में बहुत अच्छे आर्टिस्ट हैं. सिंगर्स, एक्टर्स और राइटर्स हैं. लेकिन जो लोग इस देश को चलाते हैं उनकी अपनी जिम्मेदारियां हैं.
उनके अपने फैसले हैं, जिसकी कुछ वजह हैं. अगर वो कुछ नियम बना रहे हैं तो हमें उसे फॉलो करना चाहिए, रिस्पेक्ट करनी चाहिए. वो देश चला रहे हैं. तो हम भी उसे मानेंगे.
मेकर्स ने अपनी बातों से क्लियर कर दिया कि वो अपने आने वाली फिल्म में मावरा होकेन को कास्ट नहीं कर पाएंगे. क्योंकि पाकिस्तानी आर्टिस्ट पर सरकार ने बैन लगाया हुआ है.