रंग-रूप बना एक्ट्रेस के लिए 'श्राप', मिलना बंद हुआ काम, बोली- फर्क नहीं...

4 Aug 2024

Credit: Sanaya Irani

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सनाया ईरानी आजकल पर्दे से गायब हैं. कई सालों से काम की तलाक कर रही हैं. कमबैक के लिए भी रेडी हैं.

सनाया हुईं ट्रोल

पर सनाया को उनका मन-पसंद प्रोजेक्ट अभी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में वो दोस्तों संग पार्टी और घर संभालने पर ध्यान दे रही हैं. 

हाल ही में Hauterrfly संग बातचीत में सनाया ने बताया कि आखिर प्रोड्यूसर्स उन्हें काम क्यों नहीं दे रहे हैं. सनाया ने कहा- मुझे टाइपकास्ट किया गया. 

"मैं जब टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव थी तो लोग मेरे गोरे रंग-रूप का बहुत मजाक उड़ाते थे. वो लोग फाउंडेशन में डार्क स्किन टोन का कलर मिक्स करते थे, जिससे वो मुझे नॉर्मल लुक दे सकें."

"कितनी बार मुझे सेट पर मेकअप आर्टिस्ट ने सांवले रंग का किया है. जिससे पर्दे पर मेरा गोरा-चिट्टा रंग नॉर्मल लग सके. कई बार ऐसा हुआ है."

"लोगों को स्किन टोन से दिक्कत रही है. मुझे कई दफा ट्रोल तक किया है. किसी ने सफेद छिपकली तो किसी ने सफेद कॉक्रोच तक मुझे बुलाया है."

सनाया का कहना है कि मुझे फर्क नहीं पड़ता, कोई मेरे स्किन टोन को कुछ भी कहता रहे. मैं सिर उठाकर जीती हूं और जीती रहूंगी.