TV की मशहूर एक्ट्रेस, रिजेक्ट की फिल्म-हुआ पछतावा, बोल- फर्क नहीं...

6 Sep 2024

Credit: Sanaya Irani

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सनाया ईरानी को मौका मिला था कि वो फिल्मों में कदम रख सकें.

सनाया ने रिजेक्ट की फिल्म

सनाया ने ये मौका हाथ से गंवा दिया. Hautterfly संग बातचीत के दौरान सनाया ने बताया कि यश राज फिल्म्स की ओर से उन्हें काजोल और आमिर की फिल्म 'फना' ऑफर हुई थी.

सनाया ने कहा- यश राज जी की कॉल मेरे पास आई थी. उन्होंने मुझे आमिर औक काजोल की फिल्म में एक दोस्त का रोल ऑफर किया था. 

"मैंने कहा-नहीं नहीं मैं सिर्फ लीड रोल करूंगी. उनका मेरे पास दोबारा फोन आया और कहा कि फिल्म बड़ी है और दोस्त का रोल भी जरूरी है."

"मैं आमिर-काजोल की फैन रही हूं तो मैंने सोचा कर लेती हूं, लेकिन मैंने फिल्म की फर्स्ट रीडिंग सेशन मिस कर दिया. वो जुहू में होने वाली थी."

"मैं साउथ मुंबई में रहती थी. मुझे मेकर्स की कॉल आई, लेकिन मैं सो रही थी. मैं रीडिंग सेशन में नहीं आ पाऊंगी, मैंने ये बोलकर फोन काट दिया."

"पर मुझे इस बात का कोई अफसोस नहीं. बाद में मुझे पता चला कि जिन्होंने मुझे कॉल की थी उन्होंने फोन को स्पीकर पर रखा था और कुणाल कोहली मेरे बहाने से काफी अपसेट हुए थे."