'बिकिनी पहनकर आओ...', फिल्म देने के बहाने रूम में बुलाया, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

3 Aug 2024

Credit: Sanaya Irani

टीवी के पॉपुलर सीरियल्स 'कसम से', 'छनछन' और 'इस प्यार को क्या नाम दूं' से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली सनाया ईरानी स्क्रीन से काफी सालों से गायब हैं.

सनाया ने बताया किस्सा

हालांकि, सोशल मीडिया पर ये काफी एक्टिव रहती हैं. साल 2016 सनाया ने एक्टर मोहित सहगल संग शादी की थी. दोनों की शादी को 8 साल हो गए हैं, लेकिन बेबी प्लानिंग नहीं कर रहे. 

सनाया ने हाल ही में Hauterrfly संग करियर र बात की. साथ ही उन्होंने कास्टिंग काउच एक्स्पीरियंस भी शेयर किया. सनाया ने बताया कि वो टीवी से फिल्म और ओटीटी की दुनिया में कदम रखना चाहती हैं.

ऐसे में उन्हें एक प्रोड्यूसर ने एक रोल के लिए अप्रोच किया. सनाया ने कहा- मेरी मैनेजर ने मुझे बोला कि सर नाराज हो जाएंगे, आप एक बारी उनसे बात कर लो और जाकर मिल लो.

"मैंने उनसे फोन पर बात की. उन्होंने मुझे एक होटल में मिलने के लिए बुलाया. अक्सर प्रोड्यूसर्स को मैंने देखा है कि वो एक्ट्रेसेस को मिलने के लिए बुलाते हैं, ये देखने के लिए कि वो लड़की बेड पर जाएगी या नहीं."

"मैं उनसे मिलने के लिए गई. धीरे-धीरे बात आगे बढ़ी. तो वो थोड़ा रूड हो गए. उन्हें गुस्सा आने लगा. उन्होंने मुझे कहा कि वो फिल्म में एक रोल के लिए मुझे अप्रोच कर रहे हैं."

"उन्होंने मेरे से बिकिनी पहनकर आने के लिए कहा. मैं वहीं समझ गई. उनको बोला कि मैं न तो इस रोल में दिलचस्पी रखती हूं और न ही आपके काम में. और मैं वहां से आ गई."