03 March 2025
Credit: Social Media
रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' को रिलीज हुए एक साल से भी ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन आज भी इस फिल्म की चर्चा होती रहती हैं.
फिल्म में जिस तरह से उनका किरदार दिखाया गया उससे कई लोगों को आपत्ति थी. उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा पर भी निशाना साधते हुए उन्हें कई सारी बातें कहीं.
उनमे से एक यूपीएससी एस्पिरेंट्स के फेमस टीचर विकास दिव्यकीर्ति भी थे. उन्होंने भी 'एनिमल' फिल्म पर सवाल उठाए थे. अब काफी समय बाद फिल्म के डायरेक्टर ने उनके कमेंट पर रिएक्ट किया है जो बहुत वायरल हो रहा है.
संदीप ने कहा, 'एक IAS ऑफिसर हैं. एक बहुत सीरियस इंटरव्यू में वो कहते हैं एनिमल जैसी फिल्में नहीं बननी चाहिए. जिस तरह से उनकी बात समझ आ रही थी, जैसे वो बोल रहे थे, वो सुनकर मुझे ऐसा लगा मैंने कुछ क्राइम किया है.'
'उन्होंने कहा था एक तरफ जहां 12वीं फेल जैसी फिल्म बन रही है और वहीं दूसरी तरफ एनिमल जैसी फिल्म समाज को पीछे लेकर जा रही है. मैं बहुत ईमानदारी से ये बात कह रहा हूं अगर कोई बिना बात के हमला करेगा ना तो 100% गुस्सा आएगा.'
संदीप ने आगे फिल्ममेकिंग को IAS पास करने से भी ज्यादा मुश्किल बताया, 'मुझे लगता है कि वो एक IAS ऑफिसर हैं जो वो पढ़ाई करके बने होंगे. आप दिल्ली जाओ और एक इंस्टीट्यूट में जाकर भर्ती हो जाओ.'
'उसमें जिंदगी के 2-3 साल दो, आप IAS पास कर लेंगे. इसके लिए गिनती की कुछ किताबें होंगी, सही कहा मैंने? आप 1500 किताबें पढ़ लो...आप IAS पास कर पाओगे.'
'मैं आपको लिखित में देता हूं. ऐसा कोई कोर्स या टीचर नहीं है जो आपको फिल्ममेकर या राइटर बना सकता है.' फिल्म 'एनिमल' पर एक समय तक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था.
अब संदीप के जवाब आखिर क्या रूप लेते हैं ये तो देखने वाली बात होगी. बात करें उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स की, तो वो साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ इन दिनों फिल्म 'स्पिरिट' बना रहे हैं.