29 Dec
Credit: Social Media
सलमान खान की पर्सनल लाइफ हमेशा ही सुर्खियों में रही. 59 साल के सलमान हो गए हैं, लेकिन इन्होंने शादी नहीं की. पर ऐसा भी नहीं कि सलमान का नाम किसी से जुड़ा न हो.
सलमान ने कई एक्ट्रेसेस को डेट किया है. इसमें कटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय, सोमी अली से लेकर संगीता बिजलानी तक का नाम शामिल है.
संगीता बिजलानी से तो सलमान शादी तक करने वाले थे. शादी के कार्ड भी दोनों के प्रिंट हो गए थे, लेकिन फिर बाद में शादी नहीं हो सकी.
हाल ही में संगीता बिजलानी, सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में बतौर गेस्ट बनकर पहुंचीं. यहां एक कंटेस्टेंट ने परफॉर्मेंस के बाद संगीता से उनके एक्स सलमान को लेकर एक सवाल कर दिया.
कंटेस्टेंट ऋतिका राज सिंह ने संगीता से पूछा कि हमने सुना है कि आपके और सलमान सर के शादी के कार्ड भी छप चुके थे?
संगीता पहले तो कंटेस्टेंट का सवाल सुनकर थोड़ा शॉक्ड होती हैं, विशाल और श्रेया को देखती हैं. फिर जवाब देती हैं.
संगीता कहती हैं कि हां, वो झूठ तो नहीं है. विशाल ददलानी संगीता से कहते हैं कि फिर क्या हुआ? स्टोरी क्या है आखिर?