'कंट्रोल करते थे सलमान, छोटी ड्रेस पहनने की नहीं थी इजाजत', एक्स गर्लफ्रेंड ने बताया

30 DEC 2024

Credit: Instagram

इंडियन आइडल सिंगिंग रिएलिटी शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी और उनके एक्स बॉयफ्रेंड रहे सलमान खान के लव एंगल की चर्चा हुई. 

संगीता ने रिवील किए सीक्रेट्स

संगीता ने कंटेस्टेंट्स के पूछने पर रिवील किया कि वो सच में सलमान संग शादी करने वाली थीं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि एक्टर उन्हें बहुत कंट्रोल करते थे.

शो के दौरान, जब संगीता से पूछा गया कि वो अपने जीवन में क्या बदलना चाहती हैं? एक्ट्रेस ने बिना नाम लिए सलमान खान की नकल करते हुए जवाब दिया.

संगीता ने कहा, "जो थे ना, मेरे एक्स. मैं नाम नहीं लूंगी. मुझे बहुत ही लिमिट में रखा था कि आप छोटी ड्रेस नहीं पहन सकतीं, नेक इतना डीप नहीं दिख सकता. 

ड्रेस की लंबाई इतनी से छोटी नहीं हो सकती. मुझे ऐसे... शॉर्ट कपड़े पहनने की परमिशन नहीं थी जैसे मैं अभी पहन रही हूं. 

शुरू में मैंने पहनी थी, लेकिन बाद में मुझे इसकी परमिशन नहीं दी गई. मैं तब थोड़ी शर्मीली भी थी. अब, मैं ऐसी बिल्कुल नहीं हूं. मैं पूरी तरह से गुंडी हूं.

मुझे अब कोई डर नहीं लगता. मैं तब बहुत रिजर्व्ड थी. मैं अपने जीवन के उस हिस्से को बदलना चाहूंगी. लेकिन, वैसे भी, मैंने उसे बदल दिया. मैं अब वही हूं जो मैं हूं.

शो में संगीता ये भी बता चुकी हैं कि उनके और सलमान के अफेयर की बातें सच थीं, उनकी शादी के कार्ड भी छप चुके थे, लेकिन ये रिश्ता टूट गया था.

कंटेस्टेंट के सवाल पर संगीता बोलीं- हां, ये सच है कि शादी के कार्ड छप चुके थे. अब ज्यादा मत पूछो. बिजली मुझ पर मत गिराओ. बिजली मेरा नाम है. बहुत हुआ कन्फेशन.

संगीता और सलमान की मुलाकात उनके करियर के शुरुआत में एक ऐड शूट के दौरान हुई थी. दोनों ने लगभग 10 साल तक डेट किया था.