2 Jan
Credit: Sangram Singh
पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस पायल रोहतगी पति संग्राम सिंह पर कई आरोप लगाती दिख रही हैं. पति से मां नहीं बन पाने के लिए ताने लगातार सुनने पड़ रहे हैं.
सिर्फ इतना ही नहीं, पायल जिस तरह से संग्राम पर इलजाम लगा रही हैं, उसे सुनकर लग रहा है कि उनकी शादी टूटने की कगार पर चल रही है.
कई दिनों बाद फैन्स के साथ संग्राम ने वीडियो शेयर किया. इस वीडियो को संग्राम की तरफ से पत्नी पायल के लिए जवाब माना जा रहा है. साथ ही कई चीजों के बारे में बोला. संग्राम ने कहा कि मैं देर रात में वीडियो इसलिए बना रहा हूं क्योंकि समस्या सेंसिटिव है.
"ये हमारे माता-पिता और बहनों के लिए है. लोग सोचते हैं कि शादी हो गई तो लड़का ही सबकुछ करेगा. पेरेंट्स सोचते हैं कि लड़का सही कमाता हो तो हमारी लड़की खुश रहेगी."
"मैं आपको बता दूं कि इसकी कोई गारंटी है नहीं. लड़कियां अपने कैलिबर पर क्यों डाउट करती हैं? आप क्यों सोचती हैं कि सामने वाला लड़का ही सबकुछ करेगा. आप भी काम कर सकते हो, होममेकर हो सकते हो."
"मैं किसी फीमेल के अगेन्स्ट नहीं हूं. मैं बस ये कह रहा हूं कि शादी होने के बाद जिम्मेदारी लड़का-लड़की दोनों बराबर है. सब एक समान हैं."
"मैं बस ये सलाह देना चाहता हूं कि पसंद करना आसान है, पसंद करते रहना बड़ा मुश्किल है. आप शादी करते हो तो जिम्मेदारी दोनों तरफ से होती है."
"शादी होने के बाद लड़का भी पिसता है. लड़का प्यार किसी से करता है तो सपने छूट जाते हैं, सपने छूटते हैं तो अपने छूट जाते हैं."