18 JAN
Credit: Instagram
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने पिछले साल जनवरी में एक्ट्रेस सना जावेद संग तीसरी शादी रचाई थी. कपल की शादी को 1 साल हो गया है, जिसका जश्न दोनों ने काफी रोमांटिक अंदाज में मनाया.
एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की झलक सना जावेद ने फैंस संग भी शेयर की है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा की है.
सेलिब्रेशन की फोटो में एनिवर्सरी केक, कुकीज, गुलाब की पंखुड़ियां सजी हुईं नजर आ रही हैं. साथ ही शोएब और सना की वेडिंग फोटो भी दिखाई दे रही है.
एक दूसरी तस्वीर में कई सारे रेड बैलू्न्स भी देखे जा सकते हैं. सना जावेद की पोस्ट से साफ जाहिर है कि शोएब मलिक और उन्होंने कितने रोमांटिक अंदाज में शादी की सालगिराह का जश्न मनाया है.
इससे पहले सना जावेद ने एक रोमांटिक पोस्ट शेयर करके अपने डार्लिंग हसबैंड शोएब मलिक को वेडिंग एनिवर्सरी विश की थी.
एक तस्वीर में सना पति शोएब मलिक को प्यार से गाल पर Kiss करती दिखीं, जबकि शोएब अपनी पत्नी को बांहों में लेकर कैमरे में देखते हुए पोज देते नजर आए.
एक दूसरी तस्वीर में भी शोएब और सना एक दूजे की बांहों में रोमांटिक होते दिखे. दोनों की मिलियन डॉलर स्माइल बता रही है कि वो एक दूसरे संग कितने ज्यादा खुश हैं.
सना ने रोमांटिक फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी माई लव. तुम्हारे साथ जिंदगी खूबसूरत है. लव यू हीरो.
बता दें कि एक्ट्रेस सना जावेद क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी हैं. पहली पत्नी आएशा सिद्दीकी और दूसरी बीवी सानिया मिर्जा से उनका तलाक हो चुका है.