शोएब से तलाक के बाद प्यार ढूंढ़ रहीं सानिया? कपिल के शो में खोला राज, बोलीं- मुझे पहले...

4 May 2024

Credit: Instagram

सानिया मिर्जा की 2010 में क्रिकेटर शोएब मलिक संग शादी हुई थी. दोनों का इस रिश्ते से एक बेटा है. शोएब-सानिया का अब तलाक हो चुका है.

सानिया क्या बोलीं?

सानिया से अलग होने के बाद शोएब की जिंदगी में नई दुल्हन आ चुकी है. उन्होंने एक्ट्रेस सना जावेद से तीसरी शादी की है.

शोएब तो लाइफ में मूव ऑन कर गए हैं. लेकिन सानिया बेटे संग अपनी लाइफ बिता रही हैं. वो धीरे-धीरे मूव ऑन हो रही हैं.

सानिया 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नेक्स्ट एपिसोड में नजर आएंगी. एक प्रोमो सामने आया है जिसमें सानिया ने अपना रिलेशनशिप स्टेटस रिवील किया है.

कपिल उन्हें चिढ़ाते हुए कहते हैं एक दफा शाहरुख खान ने कहा था अगर सानिया की बायोपिक बनती है तो वो आपके लव इंटरेस्ट का रोल प्ले करना चाहेंगे.

इसके जवाब में सानिया ने कहा- अभी मुझे पहले लव इंटरेस्ट ढूंढ़ना है. टेनिस प्लेयर का जवाब सुनने के बाद कपिल और अर्चना की हंसी छूट जाती है.

सानिया को कपिल शर्मा के शो में देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. शोएब मलिक से तलाक के बाद उन्हें लोगों का सपोर्ट मिला था.

वहीं शोएब और उनकी पत्नी सना जावेद को ट्रोल किया गया. सानिया से अलग होने पर शोएब को लोगों की अभी तक आलोचना झेलनी पड़ रही है.

कपिल शर्मा के शो में सानिया के साथ मेरी कॉम, सानिया नेहवाल भी गेस्ट बनी हैं. स्पोर्ट्स पर्सनैलिटीज से सजा ये एपिसोड देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.