भाई के बिना सानिया-अनम मिर्जा का रक्षाबंधन, एक दूजे का बनीं सहारा, किसे दिखाया मुक्का?

19 AUG

Credit: Social Media

फैशन डिजाइनर, इंटरप्रेन्योर और यूट्यूबर अनम मिर्जा अपनी बहन सानिया मिर्जा के काफी क्लोज हैं.

सानिया-अनम का रक्षाबंधन

अनम और सानिया का कोई भाई नहीं है. ऐसे में मिर्जा सिस्टर्स एक दूसरे संग ही रक्षाबंधन का त्योहार सेलिब्रेट कर रही हैं. 

रक्षाबंधन के खास मौके पर अनम मिर्जा ने बहन सानिया संग कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.

लेकिन खास बात ये है कि अनम और सानिया दोनों ही ट्रेजिशनल लहंगा-चोली संग बॉक्सिंग ग्लव्ज पहने नजर आ रही हैं. अब वो किसे वॉर्न कर रही हैं ये तो वही बता सकती हैं. 

अनम ने बहन सानिया संग बचपन की तस्वीरें भी शेयर की हैं. दोनों बहनों का बॉन्ड और स्वैग देखते ही बनता है.

अनम ने तस्वीरों के साथ बहुत खास कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा- हमारे बीच करीब 8 साल का अंतर है. हम दो बहनें. हमेशा एक दूसरे की रक्षा करेंगे.

सानिया मिर्जा ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर  अनम संग बचपन की थ्रोबैक फोटो शेयर करके छोटी बहन को रक्षाबंधन विश किया है. 

बता दें कि सानिया और अनम हर सुख-दुख में साए की तरह एक दूजे के साथ रहती हैं. दोनों बहने होने के साथ बेस्ट फ्रेंड्स भी हैं.